छौड़ाही:-प्रखंड में शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा हो इसके नलिये आप तमाम पूजा समितियोंं,जनप्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं की अपेक्षित सहयोग की जरूरत है।क्षेत्र के हरेक एक चौक-चौराहे और संवेदनशील जगहों पर पुलिस लगातार गश्त करेगी।इतना ही नहीं गांव मुहल्लों में पुलिस उपद्रवियों पर नजर रखेगी।अगर कोई भी अशांति फैलाने की कोशिश की तो वैसे मनचले और अशांति फैलानेवालों की खैर नहींं रहेगी।उपरोक्त बातेंं गुरूवार को छौड़ाही ओपी परिसर में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर ओपीध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने शांति समिति की बैठक में कही।ओपीध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा के दिन शरारती तत्वों एवं हुड़दंगियों पर छौड़ाही पुलिस जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उपद्रवियों की नजर रखेगी और किसी प्रकार की अफवाह फैलाने तथा सामाजिक वातावरण में उन्माद फैलाने वालो को बख्शा नहीं जायेगा।वहींं जनप्रतिनिधियों ने पूजा के दिन संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने के की मांग की।ओपीध्यक्ष ने पूजा के दौरान अश्लील गाने से परहेज करने,प्रत्येक पूजा समितियों को समय से लाईसेंस प्राप्त कर लेने,मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को सहयोग करने सहित शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिन संसाधनों की आवश्यकता हो,इसकी मुस्तैदी से अनुपालन कर देवी की पूजा अर्चना उल्लास के साथ मनाये जाने का अनुरोध किया।इसके साथ ही डीजे और उच्च ध्वनि के लाउडस्पीकर को बजाने से परहेज करने का अनुरोध किया गया।उन्होंने कहा कि यह पर्व विधा की देवी की अराधना प्रतीक है।बैठक में पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधि तथा समाजसेेेवियों से आग्रह किया कि सभी लोग मिलकर हंसी खुशी देवी की आराधना करें,ताकि सामाजिक सद्भावना बना रहे।आयोजित बैठक में प्रमुख सतीश कुमार,पूर्व मुखिया विजय कुमार सिंह,सिंहमा मुखिया रामप्रीत ठाकुर,ऐजनी मुखिया पंकज शाहपुर मुखिया रोहित कुमार पासवान ,पमुखिया रामशंकर साह,शाहपुर सरपंच मो.मिसवाहउद्दीन,युवा सामाजिक कार्यकर्ता दानिश आलम,समाजसेवी रामपदारथ राय,रामनरेश यादव,वीरेश्वर महतो,जयप्रकाश चौधरी उर्फ बमबम चौधरी समेेेत अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।