पटना डेस्क: बिहार में कोयले के दो बड़े खदान मिलने के बाद अब बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के अलग-अलग गांवों में जमीन के अंदर सैकड़ों टन सोना सहित कई अन्य कीमती खनिज पदार्थ होने के संकेत मिले हैं। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम द्वारा लगातार चार दिनों से अलग-अलग तरह के बड़े-बड़े आधुनिक ड्रिल मशीनों से खुदाई कर सैंपल लिए जा रहे हैं।
खुशखबरी: बिहार के लोग होंगे मालामाल, निकलेगा सोने का भंडार
एक रिपोर्ट के अनुसार जमीन के अंदर से निकाले जा रहे सैंपल को धोने के बाद उसे सुखाया जा रहा है और सुखाने के बाद डिब्बों में पैक कर जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है। खुदाई के दौरान चमकीले पत्थर मिले हैं, जिससे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि इन गांवों में जमीन के नीचे सोने का खजाना दबा हुआ है। सोना प्राप्त करने के लिए ड्रिल मशीन के जरिए करीब 150 फीट तक खुदाई की गई है और अब 650 फीट तक खुदाई की जाएगी।
बिहार: दुल्हन ने जयमाला स्टेज पर दूल्हे को ठुकराया, कहा – इससे शादी नहीं करूंगी..
वहीं, खुदाई से निकल रहे पत्थर और मिट्टी को लैब टेस्ट के लिए जमा किया जा रहा है. कई महीनों से केंद्रीय और राज्य स्तर की भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण टीमें लगातार इस क्षेत्र का अध्ययन कर रही हैं। ऐसा कहा जा रहा कि कटोरिया प्रखंड के गांवों में सोने का अपार भंडार मिल सकता है। खुदाई के दौरान निकल रहे पत्थरों की चमक भी अलग तरह की है। जीएसआई की टीम अलग-अलग जगहों से नमूने इकट्ठे कर रही है. चार दिनों से विभिन्न प्रकार की बड़ी-बड़ी ड्रिल मशीनों से खुदाई की जा रही है।