सिखाने वाले गुरु के ही घर से चोरों ने उडाये लाखों के जेवरात और नगदी
शिक्षक के घर में हुई चोरी, लाखों के जेवरात सहित नगदी लेकर चलते बने
बेगूसराय: चोरों ने एक बार फिर नगर थाना क्षेत्र के न्यू चान्कय नगर मोहल्ला के एक शिक्षक के घर में घुसकर 10 लाख से अधिक के सामान की चोरी कर मौके से फरार हो गए. शिक्षक रामप्रवेश कुमार ने बताया कि बीती रात नए घर का गृह प्रवेश था. सभी लोग घर बंद कर के गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए गए हुए थे. घर खाली होने की वजह से मौके का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ घर में रखे सभी सोने के जेवरात एवं नगदी सहित कीमती सामान की चोरी कर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. शिक्षक रामप्रवेश कुमार जब वापस अपने घर आए तो देखे घर के दोनों रूम के ताले टूटे हुए हैं और गोदरेज का भी ताला टूटा हुआ है. सभी सामान जैसे तैसे फेका पड़ा हुआ था. गोदरेज में रखे हुए 10 लाख से अधिक के सोने के जेवरात एवं 70 हजार नगद सहित चोरों लेकर चलते बने. फिलहाल शिक्षक के द्वारा पूरी घटना की जानकारी नगर थाने को दी. मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.(सिखाने वाले गुरु के)