पटना डेस्क: एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुलरिहा इलाके के सरैया बाजार की रहने वाली एक विवाहिता मायके और ससुराल का आठ लाख का जेवर व बीस हजार रुपये लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
नमन को शरहद पार रहने वाली शहलीन से हुआ प्यार, कई मुश्किलों का सामना करते हुए रचाई शादी!
जानकारी के मुताबिक, सरैया की युवती की शादी 9 मार्च 2023 को गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में हुई थी। शादी के बाद ससुर की मौत हो गई।
बिहार में ट्रेन के दो डब्बे पलटे, रूटों पर परिचालन ठप, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ससुर की मौत के बाद 18 अप्रैल की रात विवाहिता ससुराल व मायके पक्ष दोनों जगह के आठ लाख का जेवर व बीस हजार नगदी, मोबाइल लेकर अपने प्रेमी अखिलेश निवासी अशरफपुर थाना गुलरिहा के साथ भाग गई।