पटना डेस्क: एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। गांव मुकारी स्थित बैंक्वेट हाल में सोमवार रात बरात आई थी।मेहमानों ने खाना भी खा लिया तथा जयमाला का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया था। उसके बाद बरात चढ़त होने लगी। जिसमे रात के तीन बजे गए।
बिहार: जीजा ने साले को बंधक बनाकर बहन से जबरन कराई शादी, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
इस दौरान दुल्हन के भाई ने समय को देखते हुए दूल्हा व उसके स्वजन से खाना खाने को कहा तथा फेरों की रस्म पूरी करने को कहा। जिस पर दूल्हा से उसकी तकरार हो गई। बात इतनी बढ़ी की शादी की रस्मों में रुकावट पड़ गई।
मैरिज ब्यूरो से घर आई थी बहू, शादी के बाद सामने आया रोंगटे खड़ी कर देने वाला मामला!
हालांकि, दूल्हे ने दुल्हन के भाई के साथ गाली-गलौज कर दी। दोनों तरफ के लोगों में कहासुनी हुई तो दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया। काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी। लिहाजा मंगलवार सुबह दोनों पक्षों में समझौता के लिए पंचायत बैठ गई। दोपहर तक बैंक्वेट हाल में पंचायत जारी थी। पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।