रहस्यमयी आग को काबू करने के लिए तंत्र, मंत्र व टोटके का लिया जा रहा है सहारा
नौहट्टा| वैसे तो हम 21वीं सदी में पहुंच चुके हैं लेकिन कुछ ऐसी घटनायें घटती है कि हमें नये सिरे से सोचने के लिए विवश कर देता है। ऐसी घटनाओं को कुछ लोग दैवीय प्रकोप मानते हैं तो कुछ भूत प्रेत का कारनामा। रोहतास जिला के सुदूरवर्त्ती प्रखंड नौहट्टा मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित जगदेव चौक के समीप स्थित साह पट्टी में 12 दिनों से मुखलाल साह के घर में रहस्यमयी स्थिति में आग लग रही है।(रोहतास: एक घर में)
रोहतास: बिजली के बीस पोल के तार अज्ञात चोरों ने ले भागे, विद्युत आपूर्ति ठप्प
आग ने परिवार सहित ग्रामीणों को भी चिंता में डाल दिया है। घर के तमाम कमरों सहित घर का कोई भी ऐसा कोना नहीं बचा है, जहां पर आग न लगी हो। 12 दिन से लगातार कभी एक कमरे में तो कभी दूसरे कमरे में लग रही आग ने मुखलाल साह व उसके भाई मुनेश्वर साह का हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान कर दिया है। परिवार के सदस्यों के कपड़े व अन्य सामान भी जल चुका है। डर के मारे पूरी-पूरी रात परिवार के लोग कमरों में पहरा दे रहे हैं व बाहर पड़ोसी एक टीम बनाकर पहरा दे रहे हैं। इतने जबरदस्त पहरा होने के बावजूद भी प्रतिदिन सात से आठ बार कहीं न कहीं आग पकड़ ले रहा है।(रोहतास: एक घर में)
आग ने ऐसा तांडव मचाया है कि घर में रखे खाने के लिए दाल, चावल, गेंहूं, आट्टा सहित सारे अनाज जलकर राख हो गये। बॉक्स में रखे पहनने वाले कपड़े सहित चौकी, खाट व ओढ़ना-बिछावन सभी जल गये हैं।अब दरवाजे, खिड़कियां में भी आग लगने का सिलसिला चालू हो गया है। परिवार इतनी दहशत में है कि घर के तमाम कमरों में चार-पांच बाल्टियां पानी से भरकर रखी हुई हैं ताकि आग लगने पर इसे तुरंत बुझाया जा सके। जो कुछ सामान बचा हुआ है। उसे घर के बाहर रख दिया गया है ताकि आग इन तक न पहुंच सके। परिवार इतनी दहशत में है कि घर पर रात तो क्या दिन भी गुजारना मुश्किल हो गया है।
मुखलाल साह का भाई व उनके बेटे सुशील कुमार ने बताया कि परिवार कुछ नहीं समझ पा रहा है कि हो क्या रहा है। उन्होंने इस समस्या से निजात पाने के लिए कई उपाय किये हैं। लेकिन अभी तक राहत नहीं मिल पाया है। परिवार डर में है कि इस रहस्यमयी आग से कोई बड़ी अप्रिय घटना ना घट जाये।मुखलाल साह की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि छप्पर से आग लगना शुरू हुआ था। पहली बार लगी आग को लोगों द्वारा तत्काल आग को बुझा दिया गया था। यह घटना दिन के चार बजे शुरू हुआ था। फिर शाम को लगा और रात में भी लगा।
अब तो जानवर व मेरे छोटे बेटे को भी आग परेशान कर रहा है।बुधवार को तीन गायें बुरी तरह झुलस गई है। गाय को बचाने में दो तीन लोग भी घायल हो गए हैं । गाय को बचाने में मनोज के पैर के पांचों उंगलियां झुलस गई हैं। इस घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी गई है। नौहट्टा थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार रजक ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है ।अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।