पटना डेस्क: एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने आपको कुंवारा बताकर शादीशुदा महिला के साथ संबंध बनाए और जब महिला को सच का पता चला तो उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा।
Akansha Dubey Case Update: आकांक्षा दुबे के केस में नया मोड़, सिंगर समर सिंह ने की ये बड़ी मांग….
वहीं, इसके कुछ महीने बाद युवक अपनी दूसरी पत्नी को भी घर में ले आया। इससे तनाव में आई महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। महिला की बहन ने आरोपी युवक और उसकी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Rinku Singh IPL 2023: एडल्ट फिल्म की स्टार KENDRA LUST ने रिंकू सिंह को दिया बड़ा ऑफर!
एक रिपोर्ट के अनुसार मेरठ की रहने वाली महिला की शादी करीब 15 साल पहले मुजफ्फरनगर के व्यक्ति से हुई थी। उनके पांच और 10 साल के दो बेटे हैं। महिला की बहन का कहना है कि करीब ढाई साल पहले लालकुआं के पास रहने के दौरान उसकी बहन नोएडा की रियल एस्टेट कंपनी में नौकरी करती थी। यहां उसकी मुलाकात मुजफ्फरनगर के ही एक युवक मुलाकात हुई। जबकि लड़के ने उसे खुद को अविवाहित बताया था। दोनों में दोस्ती हुई और फिर लिव इन में रहने लगे।
Nora Fatehi: हॉट और बोल्ड लुक में नजर आईं डांसिंग क्वीन नोरा फतेही, क्लीवेज फ्लॉन्ट कर बढ़ाया पारा
फिर आरोपी लड़के ने उसे शादी का झांसा दिया। आरोपी ने उसकी बहन पर दबाव बनाकर पति और बच्चों को भी छुड़वा दिया। महिला की बहन का कहना है कि आरोपी ने उसकी बहन के अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद जब भी वह शादी करने का दबाव बनाती तो वह इन वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर चुप करा देता था।करीब छह महीने पहले उसे पता चला कि वह युवक शादीशुदा है और उसकी पत्नी दूसरी जगह रहती है। इसके बाद वह अपनी पत्नी को भी डूंडाहेड़ा में ही ले आया ओर दोनों महिलाओं को एक साथ रखने लगा। आरोप है कि युवक और उसकी पत्नी उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे और अक्सर उसकी पिटाई करते थे। जिससे तंग आकर उसकी बहन ने खुदकुशी कर ली।