पटना डेस्क: एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोनी नाम की महिला 10 बच्चों की मां है और उसने अपने पड़ोसी बालेंद्र उर्फ बल्लू यादव से शादी रचा ली है। जिसके बाद उसी युवक की आवक लॉटरी लग गई। उसे रहने के लिए मकान और नौकरी भी मिल गई है।
चार बच्चों के पिता पर चढ़ा प्यार का खुमार, ट्रांसजेंडर से रचाई शादी!
दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश का है जहां महिला कुछ साल पहले विधवा हो गई थी और बेघर थी उसके 10 बच्चे थे इसके कुछ दिन बाद उसका प्रेम संबंध अपने पड़ोसी से शुरु हो गया था कुछ सालों तक तो किसी को पता नहीं चला लेकिन बाद में महिला के बच्चों और ग्रामीणों को सब कुछ पता चल गया जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ने का फैसला कर लिया हालांकि घर छोड़ने के 1 साल बाद महिला अपने बच्चों से मिलने वापस गांव पहुंची तो पंचायत बुलाई गई और दोनों से उनके विचारों के बारे में बातचीत की जिसके बाद महिला और युवक ने साफ कह दिया कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं जिसके बाद पंचायत बुलाई गई। जिस पर आपसी सहमति पर पंचायत ने दोनों की गांव स्थित मंदिर में शादी करा दी। शिव मंदिर पर बालेंद्र उर्फ बलई भगवान को साक्षी मानकर सोनी की मांग में सिंदूर भरा। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। शादी कराने के बाद दुल्हन सोनी को बालेंद्र उर्फ बलई के साथ ग्रामीणों ने विदा करा दिया।
गांव के गुरूकुल पीजी कॉलेज के प्रबंधक जयप्रकाश शाही और प्रधान प्रतिननिधि सतीश शाही ने बताया, दोनों के बीच 5 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों एक साल से गांव छोड़कर चले गए थे. दोनों की वापसी पर पंचायत में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था, जिस पर मंदिर में ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी कर ली. इस रिश्ते से दोनों खुश हैं. वहीं, महिला के बच्चों को भी इस रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है. उन्हें इसकी पहले से जानकारी थी.
वहीं, जयप्रकाश शाही ने विवाहित जोड़े को मौके पर ही कॉलेज नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी दे दिया. साथ ही गुरुकुल संस्थान समूह के आवासीय परिसर में दोनों को आवास देने की घोषणा भी कर दी. उनका कहना है कि महिला बेघर थी. उसे घर मिल गया.