पटना डेस्क: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भले ही यह दावा कर चुके हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने का कोई शौक नहीं है और ना ही सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है। लेकिन अब इस बात को लेकर फिर से विवाद खड़ा हो गया है। क्योंकि आरजेडी और जेडीयू के नेता सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के बारे में लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
दरअसल, सरकार में शामिल मंत्री यह बातें मानने से इंकार कर रहे हैं और नीतीश कुमार को पीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। जेडीयू कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खां ने कहा कि, देश का प्रधानमंत्री बिहार से होना चाहिए। नीतीश कुमार को अब जल्द से जल्द प्रधानमंत्री बनना चाहिए। सीएम में वो काबिलियत है कि वो देश को अच्छी तरह से संभाल सकते हैं। ये मांग सिर्फ हमारे अकेले की नहीं बल्कि पुरे बिहार के लोगों की है। मुझे उम्मीद है कि, यह मांग जल्द से जल्द पूरी होगी।
कुशवाहा के बाद सीएम नीतीश के करीबी केसी त्यागी टीम से हुए OUT! दोनों नेताओं में आई दूरी!
बता दें, आरजेडी की तरफ से पार्टी के विधायक ने कहा कि, हम लोग तो चाहते हैं कि, नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री का कुर्सी संभाले। हम सभी की इच्छा है कि अब देश का प्रधानमंत्री बिहार का कोई नेता बने और सीएम नीतीश कुमार इसमें पूरी तरह से सक्षम है। लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को एकजुट करना सीएम नीतीश कुमार का अभी लक्ष्य है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, नीतीश कुमार ने खुद ही कहा है कि उन्हें पीएम नहीं बनना है।