मीडिया दर्शन रामपुर कैमूर।
प्रखंड के कर्मचट थाना क्षेत्र अंतर्गत थीलोई गांव में शनिवार को सुबह करीब 7:00 बजे उक्त गांव के ही रंजन कुमार पिता ललन सिंह के द्वारा सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ा कर अपने खेत में सोहनी करने के लिए चले गए इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार चार के संख्या में चोर आए और मोटरसाइकिल के लॉक तोड़ लेकर भागने लगे तभी मोटरसाइकिल मालिक के अपने मोटरसाइकिल पर ध्यान गया तो देखा कि हमारा मोटरसाइकिल किसी ने लेकर जा रहा है तभी खेत से ही चोर चोर हलला किया आसपास में मौजूद ग्रामीणों द्वारा दौड़ाकर मोटरसाइकिल लेकर भाग रहे एक चोर को धर दबोचा तथा चोर ने जिस बाइक से आए थे उस पर 3 लोग सवार थे तीनो लोग भागने में सफल रहे इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर करमचट थाने की पुलिस ने पहुंचकर चोर को थाना लाए
लालू जी पर केस करने के लिए जदयू को सार्वजनिक क्षमायाचना करना चाहिए : सम्राट
इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनित कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को थाना लाई पूछताछ के क्रम में अपना गुनाह कबूल करते हुए अपना नाम पवन कुमार पिता रामप्रवेश ठाकुर ग्राम चंदनपुरा थाना तिलौथू रोहतास बताया वही दूसरा व्यक्ति रजनीश यादव उर्फ कलक्टर तीसरा बली उर्फ विधायक दोनों डिहरी रोहतास के रहने वाले वही चौथा व्यक्ति सूरज कुमार चंदनपुरा के ही रहने वाले हैं। हम चारों बाइक चोरी करने के लिए क्षेत्र में आए थे। साथ में पवन कुमार का अपराधिक इतिहास पता करने पर तिलौथू थाना में चोरी और 307 के आरोपी पाया गया। वहीं डेहरी थाना अंतर्गत 302 में जेल जा चुका है। उक्त चारों चोरों के खिलाफ थीलोई गांव निवासी रंजन कुमार पिता ललन सिंह के द्वारा नामजद आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया।