कोचस| जिले के कोचस प्रखंड के रेडिया पंचायत सरकार भवन मे जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रात्रि विश्राम शिविर का आयोजन किया गया| जिलाधिकारी के द्वारा लगातार जिले के हर प्रखंडों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है| आपको बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों की टीम गठित की गई थी और 14 पंचायतों के वार्ड के अनुसार जांच के लिए पंचायतों में विदा किया गया था तथा खुद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने रेडिया पंचायत के पुरहरा गांव पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना| (रोहतास: जिलाधिकारी का अनोखा)

एसपी जैन कॉलेज की जमीन को भू माफियाओं से बचाने के लिए कमिटी गठित
जिलाधिकारी ने पुरहरा गांव में डोर टू डोर जाकर लोगों से बात किया
पुरहरा गांव में जाकर जिलाधिकारी ने डोर टू डोर जाकर लोगों से बात किया| जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए लोगों ने बताया कि बिजली के 11000 वोल्ट का तार पोल से काफी नीचे आ गया है, जिसके वजह से खतरा होने का डर सता रहा है| तुरंत आदेश करते हुए डीएम ने बिजली विभाग को आदेश दिया कार्य को जल्द ठीक करवाया जाए| कुछ लोगों ने डीलर के द्वारा राशन कम देने की शिकायत की गई| जिसके बाद जिलाधिकारी ने डीलर को जम कर फाटकर लगाई| जिलाधिकारी पुरहरा गांव से रात होने पर रेडिया पंचायत सरकार भवन पर वापस लौट आए तथा प्रखंड क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से कहा कि जीतनी भी समस्या है, सुबह में आवेदन लिखकर हमें दिया जाए| इसके तुरंत बाद जिला अधिकारी ने अपनी टीम को बुलाकर मीटिंग किया| (रोहतास: जिलाधिकारी का अनोखा)

डीएम हो तो रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार जैसा-फरियादी
जैसे ही सुबह हुई लोगों की हुजूम सी लग गई| फरियादी अपनी फरियाद लेकर जिला अधिकारी के पास पहुंच गए| जिलाधिकारी ने बारी-बारी से उन लोगों के पास जाकर उनकी शिकायतें सुनी और उनके आवेदन को लेते हुए संज्ञान लेने की बात कही और कुछ काम ऑन द स्पॉट भी किया| डीएम की कार्यशैली को लोगों ने खूब सराहा और बोला कि डीएम हो तो रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार जैसा|

75 तालाबों का जीर्णोद्धार होगा-जिलाधिकारी
अमृत सरोवर योजना के तहत बैठक कर अधिकारियों से कहा कि जल सरंक्षण और स्वच्छ जल उपलब्धता से जुड़े योजना की जानकारी देते हुए 75 तालाबों का जीर्णोद्धार लक्ष्य तय हुआ| तालाबों की साफ-सफाई एवं घाटों का निर्माण और सुंदरीकरण का कार्य भी होगा|