प्रखंड मुख्यालय अवस्थित ई किसान भवन के प्रांगण में बिहार राज्य किसान सभा अंचल किसान कमेटी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता सीपीआईएम के नेता तेज नारायण गुप्ता ने किया। बैठक के दौरान किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर रोक लगाने को लेकर सीपीआईएम दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ई किसान भवन के समीप एक दिवसीय धरना देकर सरकार के ऊपर जमकर बरसे। बताते चलें कि बैठक में किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है, लेकिन यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। यदि किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिला तो किसानों का फसल बर्बाद हो जाएगा। वही किसानों से यूरिया के नाम पर कृषि दुकानदारों के द्वारा ओने पौने भाव में यूरिया दे रहा है। जिस कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त मामले को लेकर सीपीआईएम के नेता विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में बेलदौर मुख्यालय अवस्थित ई किसान भवन के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मौके पर अमिर कुमार, कैलाश मंडल, मोहम्मद कमरुल हक, अनिल कुमार, जोगी मंडल, रामचंद्र पान, जोगी पान समेत दर्जनों सीपीआईएम के नेता उपस्थित थे।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की