सासाराम। कोरोना संक्रमण की वजह से स्वास्थ के कई कार्यक्रम पर असर देखा गया। लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जिला स्वास्थ समिति के सभी विभागों को कोरोना संक्रमण अभियान में लगाया गया था ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके। इस दौरान लगभग 2 वर्षों तक गर्भवती महिलाओं का नियमित जांच के साथ-साथ 0-23 माह के बच्चों का नियमित टीकाकरण पर भी असर देखा गया। ऐसे में इन सभी अभियानों को सुचारू बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाकर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उसी के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को जिले के 1855 केन्द्रों पर चलाकर नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण का दूसरा चक्र 4 अप्रैल से आयोजित की जाएगी इसको लेकर जिला स्वास्थ समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अभियान के तहत 12 जानलेवा बीमारी टीवी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, गलघोटू, काली खांसी, टेटनस, इनफ्लुएंजा, निमोनिया, खसरा, रूबेला, जापानी इंसेफेलाइटिस तथा रोटावायरस डायरिया से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा।
1855 सत्रों का होगा आयोजन
सघन इन्द्रधनुष मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 0-23 माह के कुल 17380 शिशु तथा 2902 गर्भवती महिलाओं को लक्षित किया गया है। इसके लिए जिले में 1855 सत्रों का आयोजन करके इस अभियान के तहत उन्हें टीकाकरण किया जाएगा । कोरोना संक्रमण काल के दौरान नियमित टीकाकरण से लोग वंचित हो चुके थे। ऐसे में सर्च अभियान चलाकर लोगों को चिन्हित किया गया और सघन मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से उन्हें टीकाकृत किया जा रहा है। इस अभियान में डब्लूएचओ के साथ-साथ यूनिसेफ एवं केयर इंडिया की टीम के अलावा आईसीडीएस विभाग भी सहयोग कर रहा है।
(यह भी पढ़ें) एनएच2 के किनारे नाले में मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव ,जांच में जुटी पुलिस
अभियान को लेकर तैयारी पूरी: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरकेपी साहू ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्तर के स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कोई भी बच्चा या महिला छूटे नहीं इसके लिए विशेष ख्याल रखा जा रहा है। डॉ साहू ने बताया कि इस अभियान में कोल बस्ती के साथ ईट भट्ठा पर काम करने वाले, गिट्टी तोड़ने वाले मजदूर, स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों के साथ साथ पहाड़ी एवं दुर्गम इलाकों में बसे गांव एवं बस्तियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही साथ लोगो। को जागरूक करने का लिए सामुदायिक स्तर पर कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जा रहा है।