सासाराम। बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति जिला शाखा रोहतास की बैठक जिला कार्यालय आरसी भवन फजलगंज सासाराम में संपन्न हुई। बैठक में मनोनीत चुनाव पदाधिकारी दशरथ प्रजापति, राम सागर प्रजापति, बैरिस्टर प्रसाद आनंद, राकेश कुमार “अधिवक्ता” , सुदर्शन प्रजापति मौजूद रहें। उपस्थित पदाधिकारी के बीच विचार-विमर्श उपरांत यह पाया गया कि चुनाव हेतु उम्मीदवार के रूप में तीन व्यक्ति ही नामांकन दाखिल किये है जिसमे अध्यक्ष पद हेतु अरविंद कुमार उर्फ प्रजापति, पिंटू गुरुजी, सचिव पद हेतु मनोरंजन प्रकाश तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु राजेश कुमार।(रोहतास: 19 जून को)
चंदौली: गर्मी कर रही बेहाल, पारा 44 डिग्री के पार, सूखने लगी धान की नर्सरी
नामांकन दाखिल करने के लिए शाम 4:30 बजे तक समय दिया गया लेकिन किसी अन्य व्यक्ति का नामांकन नहीं आया। अतः सर्वसम्मति से चुनाव पदाधिकारी के रूप में मौजूद सभी व्यक्ति ने निर्णय लिया कि आगामी 19 जून को आरव बैंकट हॉल में चुनाव का प्रक्रिया संपन्न होगा। सर्वसम्मति द्वारा निर्णय लिया गया की उक्त तिथि को मतदाता के रूप में प्रत्येक प्रखंड के मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष के साथ-साथ जिला 21 कार्यकारिणी, परामर्श दात्री कमेटी, जिला सक्रिय सदस्य एवं महिला जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी लोग विशेष रूप से भाग लेंगे। साथ ही साथ जिले के सम्मानित कुछ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।(रोहतास: 19 जून को)