शिवसागर : शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के पडरी गांव में सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाने गए पुलिस प्रशासन को ग्रामीण के विरोध झेल वापस लौटना पड़ा। जबकि दो दिन पहले शिवसागर सीओ पुलिस बल के साथ मलवार गाँव मे बुलडोजर चलाकर 6 अवैध घरो पर कार्यवाही किये। वही मंगलवार को पड़री गाँव पहूँची टीम को ग्रामीण के विरोध झेल ना पड़ा। जिसके बाद प्रशासन वापिस आ गई।इस संबंध मे स्थानीय अंचलाधिकारी जितेंद कुमार ने कहा अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी सख्त है। जिन इलाकों में इसका विरोध हो रहा है वहां जिला पदाधिकारी के मदद से कार्यवाही की जाएगी।उंन्होने कहा कि इलाके मे अवैध निर्माण को लेकर कोई कोताही बर्दास्त नही की जाएगी।स्थानीय लोग अवैध कब्जा खुद से नही हटाते है तो प्रशासन पुलिस बल का सहारा लेकर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की तैयारी में जूटा है।
उंन्होने कहा कि आने वाले समय मे जल जीवन हरियाली और शिकायतकर्ताओ के आलोक में जो भी आदेश मिले है उनपर कार्यवाही की जाएगी। अगर नोटिस के वावजूद लोग अवैध कब्जा नही हटाते तो जुर्माना के साथ कार्यवाही की जाएगी। उंन्होने बताया कि मलवार मे 6 घरो पर कार्यवाही की गई बाकी 57 घरो पर कार्यवाही को लेकर नोटिस भेज दिया गया है। साथ ही अवैध निर्माण को लेकर मार्क भी कर दिया गया है।यदि उनके द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया तो जल्द कार्यवाही की जाएगी।उंन्होने कहा कि पड़री मे ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया।जिससे अतिक्रमण घटाने में बाधा हूई।लेकिन इस विरोध को गंभीरता से लेकर बड़े स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। उंन्होने कहा कि गली नली, जलाशयों या अन्य सरकारी जगहो पर हूये अतिक्रमण को लेकर जल्द बुलडोजर चलाया जाएगा। वही स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि गूरूवार को पड़री गाँव मे विरोध करने वाले सभी लोगो पर एफआईआर किया जा रहा है।