हायाघाट : दरभंगा हायाघाट विधायक डॉ.रामचन्द्र प्रसाद ने बहेड़ी प्रखंड के जोरजा पंचायत अन्तर्गत झझरी चौक स्थित जाया कॉम्पलेक्स में नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.मनीष कुमार सिंह एम बीबीएस के मधुर चिल्ड्रेन क्लिनिक का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि डॉ.मनीष कुमार सिंह जो एक शिशु रोग विशेषज्ञ है तथा इन्हें नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ की ख्याति प्राप्त है साथ ही साथ शिशुओं के उपचार का अच्छा अनुभव है झझरी चौक पर इनके क्लिनिक खुलने से दूर देहात के लोग जिन्हें शहर जाने में परेशानी होती है तथा समय का भी अभाव रहता है उनके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि जो लोग दूर देहात में रहते है उनके बच्चों के उपचार हेतु शहर जाना पड़ता है जो कि गाँव से दूर है तथा समय पर डॉक्टर के पास पहुंच भी नही पाते है(चिल्ड्रेन क्लिनिक का फीता)
इस वजह से समय पर उपचार नही मिल पाने के कारण अप्रिय घटना भी घट जाती है यहां क्लिनिक खुलने से देहात के लोग जिन्हें शहर जाने में परेशानी होती है वो भी अपने बच्चों का ससमय सही उपचार करा पाएंगे तथा उन्हें अपने बच्चों के उपचार के लिए शहर जाना नही पड़ेगा। साथ ही विधायक ने गांव में क्लिनिक खोलने पर डॉ.सिंह को बधाई दिया। तथा उनके ज्ञान और अनुभव से गरीबों का कल्याण हो ऐसी मंगलमय शुभकामनाएं दिया। वही मौके पर जोरजा पंचायत के पूर्व मुखिया हरिचरण पासवान,बीरेंद्र पासवान,अंगद सिंह,दशरथ साह,शोभाकांत यादव,वीणा मंडल,धनवीर यादव,बैजनाथ सिंह के साथ साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।