आरा: भोजपुर प्रेस क्लब भवन आरा के भवन के हस्तांतरण का मामला अब सीएम आवास तक पहुंच गया है. आरा के चौक-चौराहों पर इसकी चर्चा आम हो चुकी है. हालांकि यह मामला पत्रकारों का है, लेकिन कुछ सफेदपोश लोग जिला प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश में लगे हैं.(सीएम आवास पहुंचा भोजपुर)
यहां गौरतलब है कि जिलाधिकारी का ट्रांसफर शीघ्र होने वाला है और एक वर्ग इस मुद्दे को लेकर सीएम आवास तक अपनी पैठ बना चुका है. इस बीच कुछ पत्रकार प्रेस क्लब भवन आरा को अपने पक्ष में आवंटन हेतु भोजपुर जिलाधिकारी से मिले थे, जिसका विरोध करते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन भोजपुर और निबंधित भोजपुर प्रेस क्लब आरा ने भी जिलाधिकारी को अपना मांग-पत्र सौंपा था। तभी से यह मामला गंभीर बना है.
इस मुद्दे पर यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, महासचिव अरुण प्रसाद तथा भोजपुर प्रेस क्लब आरा के अध्यक्ष रजनीश त्रिपाठी आदि कहते हैं कि आरा भोजपुर प्रेस क्लब के भवन का मामला सीएम आवास कैसे पहुंचा, हमलोगों को भी चौक-चौराहों के नेताओं के बीच हो रही चर्चा से जानकारी मिली है. जिस पर हम सभी सजग हो गए हैं.