गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक के ग्राम सभा बरौली सुल्तान सिंह में ग्राम प्रधान नेशासन की प्रमुख योजना मनरेगा जिसके तहत ग्राम सभा के 100 से ज्यादा परिवार के गरीबों का मनरेगा के तहत भरण पोषण करते है तो वही दूसरी ओर प्रधान बाबू लाल यादव व सचिव ,रोजगार सेवक ने लूटपाट मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है उनके यहां जो भी मनरेगा से काम होते हैं उसे प्रधान जी जेसीबी के माध्यम से कराते हैं और जो मनरेगा के तहत मजदूर हैं उनकी हाजिरी लगाकर खाते से पैसा जबरन उतरवा लेते हैं आप को बता दे कि ग्राम प्रधान ने अपने ग्राम सभा में तालाब की खुदाई जेसीबी से करा रहे हैं और वही मनरेगा के मजदूर बैठकर सबका चेहरा देखने में लगे हुए हैं इस संम्बन्ध मे जब विकाश खण्ड अधिकारी (विडियो)मनिहारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि तुरंत जांच कर श्रमदान घोषित कर दिया गया और उस तालाब पर कभी भी कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।