पटना डेस्क: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमी संग आपतिजनक हालत में पकड़े जाने पर परिजनों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। इससे आहत होकर युवती ने फां’सी लगाकर आत्म’ह’त्या कर ली। दरअसल पशुओं को चारा डालने गई युवती जब देर तक वापस नहीं आई तो परिजन पशुशाला पहुंचे तो वहां युवती की लाश लटकती मिली।
पीएम मोदी के हनुमान चिराग पासवान ने बदले सुर, लोजपा अध्यक्ष के बयान से BJP को लगा झटका!
वहीं, पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए आनन-फानन में परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। ये घटना शाहाबाद क्षेत्र की है। एक गांव की लड़की का प्रेम प्रंसग गांव के ही गैर समुदाय के युवक के साथ चल रहा था। दोनों फोन पर घंटों बाते करते थे। जब इसकी भनक लड़की के परिजनो को चली तो उन्होंने उस पर पाबंदी लगा दी। लेकिन कुछ दिन पहले दोनों चोरी छिपे हाथों में हाथ डालकर बात करते पकड़े गए। इस पर परिजनों ने दोनों की पिटाई कर दी।
इस घटना से युवती आहत हो गई और मंगलवार को पशुओं को चारा खिलाने के बहाने से पशुशाला गई। काफी देर जब वह वापस नहीं आई तो परिजन पशुशाला गए तो वहां युवती की लाश कुंडे से लटकता मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती बीए थर्ड ईयर की छात्रा थी। कॉलेज आते-जाते समय उसका युवक के साथ अफेयर हो गया था। दोनों चोरी-छिपे मिला करते थे। जब युवती के परिजनों को इसकी खबर हुई तो उन्होंने युवती को कॉलेज भेजना भी बंद कर दिया।