(समस्तीपुर /रोसड़ा ):-थाना अंतर्गत एसएच 88 रोसड़ा सिंघिया पथ के पांचू पुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को अपने चपेट में ले लिया जिससे उक्त मजदूर के सर के चिथड़े चिथड़े हो गए घटना के संदर्भ में रोसड़ा थाने एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने कहा की मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के खैरा गांव वार्ड 9 निवासी नरेश महतो के 18 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है हल्ला होने पर लोगों की भीड़ जुट गई घटना होने के उपरांत चालक के द्वारा ट्रक लेकर ढरहा गांव में लगाकर फरार हो गया सूचना पर पहुंची रोसड़ा थाना घटना की छानबीन में जुट गई घटना से आक्रोशित लोगों ने कई घंटों तक पांचो पुर चौक को जाम रखा प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई किए जाने के आश्वासन एवं मुखिया प्रतिनिधि बबलू शर्मा के समझाने बुझाने पर ही लोगों ने जाम हटाया इसके उपरांत कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उक्त युवक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक कहीं से काम करके अपने घर चाकथात पूर्व पंचायत के खैरा गांव वार्ड 9 अपने घर लौट रहा था बाइक पर कुल 3 लोग सवार थे सवार दो युवक भी घायल हुए हैं जिनकी भी इलाज चल रही है प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा दोपहर के करीब जब एक ट्रक रोसड़ा से एफसीआई के सामान से लदी सिंघिया की ओर जा रही थी तब पांचोपुर गांव में यह घटना हुई हैl