अगिआंव : नारायणपुर थाना क्षेत्र के छपरापुर गांव में बीते दिनों अज्ञात चोरों ने शिक्षक नाथुन चौधरी के घर में छत से ऊपर से घर में प्रवेश कर लाखों रुपए के आभूषण जेवरात व लगभग एक लाख रुपए नगद मोबाइल कपड़ा समेत सामग्री चोरी की इस घटना का 48 घंटे बाद भी उद्भेदन नहीं हो सका है । जिसको लेकर गृह स्वामी के बीच दहशत का माहौल कायम है। चोरी की घटना को लेकर शिक्षक नथुन चौधरी द्वारा नारायणपुर थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
बता दें कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के छपरापुर गांव में सोमवार की रात नथुन चौधरी अपने घर के आगे वाले दलान वाले रूम में थे। तथा उनकी पुत्री घर के अंदर घर के अंदर रूम में बंद करके सोई थी। अभी अज्ञात चोरों ने घर में अंदर प्रवेश कर हार अंगूठी मंगलसूत्र समेत लाखों रुपए के जेवरात व कपड़े तथा लगभग एक लाख रुपए नगद चोरी कर चंपत हो गए ।चोरी की इस घटना से गृहस्वामी के बीच दहशत का माहौल कायम है।