पटना डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन कई विडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी पत्नी पर शादी के मंडप में हाथ उठाता वह दिखाई दे रहा है। दुनिया का कोई भी कोना क्यों न हो महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार अपराध को हमारा समाज किसी न किसी तरीके से जस्टिफाई कर ही देता है. कभी लोकलाज का डर दिखाकर, कभी समाज का डर दिखाकर, पुरुषों के वर्चस्व को चुपचाप स्वीकार करने की बात समझाकर लोग ऐसे अपराधों को बढ़ावा देने का काम करते हैं।
बिहार की दुल्हन और राजस्थान के दूल्हे ने थाने में रचाई शादी, जानिए पूरा मामला
दरअसल, ट्विटर अकाउंट @l_seiitbek पर उज्बेकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के स्टेज पर आप में किसी खेल के दौरान जब हार हुई तो गुस्से में दूल्हे ने दुल्हन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इतना होना था कि लड़के पक्ष के लोगों को हँसी आ गई. लेकिन दुल्हन सन्न रह गई। वीडियो काफी पुराना है लेकिन एक बार फिर से वायरल हो रहा है, जिसे 17 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले है।
Urfi Javed Video : उर्फी जावेद ने बनाई शानदार ड्रेस, फिर उसे पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा
वहीं, वायरल वीडियो में शादी के दौरान स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के बीच कोई खेल चल रहा था उस खेल में जैसे ही दूल्हे की हार और दुल्हन की जीत हुई, दूल्हा आगबबूला हो उठा क्योंकि खेल की विजेता दुल्हन की तारीफ होने लगी थी. मेहमान दुल्हन को चीयर कर रहे थे जिससे दूल्हे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया और अगले ही पल दूल्हे ने शादी के स्टेज पर ही दुल्हन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
क्या भरे समारोह में मांझी ने सीएम नीतीश को मारा ताना? बोले … मेरे पास भी होता 50 MLA की ताकत तो….
इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और ऐसी हिंसा के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की बात कहने लगे। उन लोगों पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, जिन्होंने अपनी आँखों के सामने दुल्हन के साथ ऐसा होते देखा, लेकिन किसी ने न तो घटना का विरोध किया। न वो गुस्सा ज़ाहिर किया। यहाँ तक कि खुद दुल्हन भी अपने लिए आवाज नहीं उठा सकी और दूल्हे को उसकी करनी का जवाब नहीं दिया।