एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक परिवार की खुशियां अचानक से मातम में पसर गई। जब दूल्हे की शादी के 16 घंटे के भीतर ही अचानक मृत्यु हो गई और नई नवेली दुल्हन की दुनिया उजड़ गई।
Namrata Malla Hot Video: नम्रता मल्ला ने बिकिनी में कराया हॉट फोटोशूट, देखिए विडियो और तस्वीरें
एक रिपोर्ट के अनुसार मामला मेरठ का है। जहां शादी में पूनम के साथ सात जन्म तक संबंध निभाने की कसम सहित सात फेरे लेने वाले दूल्हे सनी की सड़क हादसे में मौत हो गई। शादी के 16 घंटे बाद ही पूनम का सुहाग उजड़ गया। दूल्हन अपनी सेज पर दूल्हे का इंतजार ही करती रह गई और वह उसे हमेशा के लिए छोड़कर चला गया।
बिहार: बीजेपी विधायकों ने कटाई पार्टी की नाक, सेल्फी के चक्कर में लड़ पड़े सरेआम!
बता दें, सनी (22) की रविवार रात ही हापुड़ के गांव गालंद निवासी पूनम से शादी हुई थी। सोमवार अलसुबह तीन बजे हंसी खुशी पूनम को विदा कराया गया। सोमवार को दिनभर परिवार में शादी का जश्न मनाया जा रहा था। महिलाएं सोमवार शाम संगीत कार्यक्रम की तैयारी में जुटी थीं।
Akshara Singh Dance Video: अक्षरा सिंह का हॉट एंड बोल्ड डांस विडियो हुआ वायरल, देखिए Viral Video
वहीं, शादी के बाद दूल्हा अपने दोस्त के साथ कुछ सामान लेने के लिए बाजार की तरफ निकल पड़ा था। लेकिन, वापस लौटते वक्त निर्माण कार्य के कारण सड़क पर बाइक असंतुलन होकर गिर पड़ी। जिसके बाद दोनों युवक घायल हो गए और दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान दूल्हे सनी की मौत हो गई थी।