सासाराम : 1 से 30 सितंबर तक चलने वला राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत रोहतास जिले में आईसीडीएस द्वारा कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा। जिले की विभिन्न प्रखण्डों में मौजूद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से अपने अपने प्रखंड स्थित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में लोगों को पोषण से सम्बंधित जानकारियां दी जा रही हैं । बता दें कि 6 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पोषण माह अभियान की शुरुआत की गई है । इस अभियान के तहत रोहतास जिले के विभिन्न प्रखंडों में आईसीडीएस विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को संपादित करते हुए लक्षित लोगों तक इस अभियान का लाभ पहुंचाया जा रहा है । इस अभियान के तहत कैंप के माध्यम से एनीमिया से जुड़ी जानकारी प्रदान करना, डिफाइन डायरिया अभियान चलाना, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करना, आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ स्कूलों में साफ पीने के पानी की व्यवस्था करने सहित कई गतिविधियां शामिल हैं । साथ ही साथ इस अभियान के तहत गोद भराई एवं अन्नप्राशन जैसे कार्यों को कर के गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण से संबंधित कई जानकारियां दी जा रही हैं।
महिला जनप्रतिनिधि भी निभा रही हैं अहम भूमिका
पोषण माह अभियान को अपने पंचायत के गांव गांव तक पहुँचाने में जनप्रतिनिधि भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। खासकर महिला जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अपने पंचायत के गांव में विशेष जागरूकता अभियान एवं रैली निकालकर लोगों को पोषण माह से संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं । तिलौथू, रोहतास, नौहट्टा प्रखंड की कई महिला जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही हैं। रोहतास प्रखंड अंतर्गत बकनौरा पंचायत की मुखिया संजू देवी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का मुख्य मकसद अपने क्षेत्र में हर योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचाना है, जिसमें पोषण माह अभियान भी एक महत्वपूर्ण योजना है जो खासकर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी में पोषण अभियान को सफल बनाने और महिलाओं को स्वस्थ्य रखने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं , ताकि पोषण अभियान के माध्यम से महिलाओं को पौष्टिक आहार की पूरी जानकारी दी जा सके। साथ ही साथ बच्चों में होने वाले कुपोषण के कारण और उसके बचाव के तरीकों को भी लोगों को बताया जा सके।
एनीमिया एवं कुपोषण में कमी लाने को पौष्टिक आहार लेने पर बल
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), रोहतास रश्मि रंजन ने बताया कि पोषण अभियान में रोहतास जिले का बेहतर प्रदर्शन रहा है। इस बार भी रोहतास जिला में पोषण अभियान के तहत कई गतिविधियां कराई जा रही हैं । उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में आईसीडीएस द्वारा जागरूकता रैली, दीवाल लेखन, रंगोली एवं कैंप के माध्यम से लोगों को पोषण के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों में होने वाली एनीमिया बीमारी के साथ-साथ बच्चों में होने वाले कुपोषण एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिए पौष्टिक आहार लेने पर बल दिया जा रहा है।