बाइक से बहन के घर जा रही छात्रा को बदमाशों ने चाकू से गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की है। ये घटना मांझा थाना क्षेत्र के जाफर टोला की है। जख्मी छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक सवार फरार हो गए. पीड़ित छात्रा की पहचान मांझा थाने के पिपरा गांव निवासी राम किशोर राम की पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में की गयी, जो अपनी जीजा के भाई के साथ मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा देने के लिए बहन के घर उचकागांव प्रखंड के दहीभता गांव में जा रही थी. छात्रा ने हमला करनेवाले बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान कर रही ली है.
बता दें, छात्रा का आरोप है कि इसके पहले भी दो बार जानलेवा हमला कर हत्या करने की कोशिश बदमाशों की ओर से की जा चुकी है. तीसरी बार पीछा कर चाकू से हमला किया गया. वहीं, छात्रा के साथ उसकी बहन का देवर था, जो घटना के दौरान छोड़कर भाग गया. बदमाशों के जाने के बाद लौटा और इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया.