मीडिया दर्शन रामगढ़ कैमूर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाजारों में ध्वज यात्रा निकाली गयी।इस दौरान युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।तकरीबन 50 मीटर की दूरी में ध्वज यात्रा को रूप दिया गया था।इस ध्वज यात्रा में जीबी कॉलेज एनसीसी छात्रों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।ध्वज यात्रा जीबी कॉलेज से होते हुए पूरे बाजार को भ्रमण किया।
रामपुर के लेवा बांध में बसपा की हुई बैठक
देश भक्ति भाव मे डूबे युवाओं के मुख से भारत माता की जय,बंदे मातरम,आदि गगन भेदी नारे लगाए गए।नजारा देश भक्ति ओतप्रोत भाव से लबरेज दिखा।मौके पर दीपक तिवारी मुन्ना तिवारी, राकेश तिवारी,सलमान कुरैशी, आदि कई युवा साथी शामिल रहे।