सासाराम। जिले के विभागों में बेहतर कार्य को संपादित करने और लोगों को सही तरीके और ससमय सुविधा उपलब्ध हो इसको लेकर रोहतास जिला अधिकारी लगातार विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी के तहत जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को सासाराम प्रखंड के मोकर स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का औचक निरिक्षण किया गया। सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जाँच किया गया।(रोहतास: जिलाधिकारी ने निबंधन)
बक्सर: सात जुलाई को जिले के सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगेगा कोविड का टीका, महाअभियान के तहत जिले के सभी मध्य व उच्च विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी पर होगा टीकाकरण सत्र का संचालन
जांच के दौरान विवेकानंद झा (एसडब्लूओ), दिलीप कुमार (एसडब्लूओ), दिलीप कुमार गिरी (एसडब्लूओ), एवं राजेश कुमार साहा (एसडब्लूओ) अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मियों को स्पष्टीकरण किया गया। वही जिलाधिकारी द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं की समिक्षा की गयी एवं समिक्षोपरान्त योजनाओं में प्रगति लाने हेतु आदेशित किया गया। बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम में राज्य स्तर पर शिक्षा ऋण की स्वीकृत एवं वितरण हेतु लंबित आवेदनों का जिला पदाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत रूप से मुख्य कार्यपालक-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम, पटना सम्पर्क करते हुए त्वरित निष्पादन कराने हेतु अनुरोध किया गया। ताकि जिले के अधिक से अधिक आवेदकों को ससमय योजना का लाभ मिल सके।(रोहतास: जिलाधिकारी ने निबंधन)
औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय के साफ-सफाई की भी जाँच की गयी एवं कार्यालय परिसर में लगे CCTV कैमरा की मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। डीआरसीसी परिसर के चहारदिवारी निमार्ण के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, को कार्य में गति लाने हेतु निदेशित किया गया। वही डीआरसीएस में इन्टरमिडिएट का प्रमाण पत्र प्राप्त करने आए छात्र/छात्राओं से वार्ता किया गया एवं सभी छात्र/छात्राओं को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही साथ प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे छात्र/छात्राओं को डीआरसीएसी से संचालित योजनाओं कीे जानकारी देने हेतु निदेशित किया गया। ताकि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ मिल सके।