पटना डेस्क: बच्चे जब कुछ अपने जीवन में बड़ा करते हैं, तो माता-पिता को काफी खुशी होती है। क्योंकि वह अपने बच्चों के लिए ही दिन रात मेहनत करते हैं और उनका एक ही सपना होता है कि उनके बच्चे पर लिखकर पूरे परिवार का नाम रोशन करें। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां हरियाणा के रहने वाले दिहाड़ मजदूर की बेटी ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बिना ट्यूशन कोचिंग लिए बगैर कमाल कर दिया है।
बिहार: जीजा ने साले को बंधक बनाकर बहन से जबरन कराई शादी, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
दरअसल, हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा बिना ट्यूशन-कोचिंग के 500 में से 496 नंबर लाकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। बेहद कमजोर आर्थिक स्थिति और कम संसाधनों के बीच पली ज्योति ने अपनी इस उपलब्धि से अपने परिवार का सिर ऊंचा कर दिया है। ज्योति का ख्वाब आईपीएस बनना है।
IAS Success Story: गांव की पहली पढ़ी-लिखी लड़की, ससुराल में हुई पिटाई तो बन गई आईएएस अफसर
वहीं, हरियाणा बोर्ड 10वीं में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल करने वाली ज्योति ने यह इतने अच्छे मार्क्स सेल्फ स्टडी के बल पर हासिल किए हैं। वह कहती हैं कि मन लगाकर पढ़ लो तो ट्यूशन का क्या काम। वह कहती हैं कि सेल्फ स्टडी के लिए अनुशासन होना जरूरी है।
मैरिज ब्यूरो से घर आई थी बहू, शादी के बाद सामने आया रोंगटे खड़ी कर देने वाला मामला!
हालांकि, ज्योति को गणित, सोशल साइंस और पंजाबी में शत प्रतिशत नंबर मिले हैं, जबकि हिंदी में 96 और अंग्रेजी में 99 नंबर मिले हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर थोड़ा डर भी था मन में लेकिन वह शुरू से ही फोकस थीं कि कैसे अच्छे नंबर लाने हैं। हालांकि टॉप करने का कोई टारगेट नहीं था. बस कोशिश थी कि अच्छे नंबर से पास हों।