पटना डेस्क: जब भी किसी घर में शादी होती है, तो एक साथ कई खुशियां आती है। नई नवेली दुल्हन को लेकर पूरे परिवार में उत्साह बना रहता है। लेकिन जब बहू ही परेशानी की सबब बनकर आ जाए, तो आप क्या करेंगे। दरअसल आरोप है कि बहू ने लाखों रुपये के जेवर हड़प लिये। साथ ही बीस लाख रुपये न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
सिरफिरे दूल्हे ने शादी के दौरान दुल्हन को स्टेज से उठा कर फेंका, लड़की की हालत गंभीर!
वहीं, मामले में अधिवक्ता की पत्नी ने सिविल लाइंस थाने में आरोपी बहू, उसके भाई और बहन-बहनोई के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आशियाना फेज-2 निवासी रजत बंसल अधिवक्ता हैं। उनकी पत्नी अंजू बंसल ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर बहू पर गंभीर आरोप लगाया। बताया कि उन्होंने अपने बेटे विदित बंसल की शादी मैरिज ब्यूरो के माध्यम से मल्टीनेशनल कंपनी टीसीएस में काम करने वाली शाहदरा दिल्ली के पांडव रोड भोलानाथ नगर निवासी चंचल गुप्ता से की थी।
बिहार में मटन खरीदारी के दौरान हुई खूनी झड़प, सुबह सवेरे चली गोलियां, एक युवक घायल
हालांकि, शादी बहू चंचल गुप्ता के सगे जीजा प्रशांत गुप्ता की मध्यस्थता से 22 नवंबर 2019 को रेड सफायर बैंक्वेट हॉल मुरादाबाद में हुई थी। पुत्रवधु चंचल गुप्ता पहले से शादीशुदा है। उसके मोबाइल में उसकी पहली शादी के कार्ड और सहकर्मियों द्वारा पहली शादी की बधाइयों की फोटो भी मिली। जब इस संबंध में चंचल से बात की गई तो वह भड़क गई। उसने अपने भाई आकाश गुप्ता, बहनोई प्रशांत और बहन पारुल को बुला लिया। आरोप है कि चारों ने पहले तो मामले को निपटाने के लिए दबाव बनाया। जब अंजू बंसल ने बिना तलाक के शादी को धोखा बताया तो चारों झगड़ा करने पर आमादा हो गए। इस पर अंजू बंसल ने बहू से वह गहने मांगे जो उसने अलमारी से ले लिए थे, लेकिन उसने गहने देने से इंकार कर दिया।