समस्तीपुर: जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खजूरी वार्ड 3 में निजी जमीन मालिक रमेश राय द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत करने पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने से एसआई भानुप्रिया सहित सशस्त्र बल को घटनास्थल का मुआयना करते हुए पिलर गाड़ने के काम पर विराम लगवा दिया. बता दें कि पीड़ित किसान रमेश राय ने इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर से निजी जमीन को बगल गीर सुकेश्वर राय के पुत्र रामानंद राय, राजेश्वर राय के पुत्र संतोष कुमार अपने सहयोगियों के साथ जबरन कब्जा किए हुए थे.(दबंगों ने निजी जमीन)
पीड़ित निजी जमीन मालिक द्वारा पूर्व की शिकायत दर्ज के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के 28 जनवरी 21 के पत्र के आलोक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सत नारायण पांडे पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को मुक्त कराते हुए निजी जमीन मालिकों बाउंड्री करवा दी थी. जमीन मालिक ने अपनी निजी जमीन 3 फीट छोड़ दी थी, निजी जमीन मैं पीड़ित का मकान है. मकान रहने को लेकर आगे से निकासी गेट बनवाने की योजना थी.(दबंगों ने निजी जमीन)
अतिक्रमण मुक्त जमीन पर दबंगों ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए पीड़ित किसान को जान से मारने की धमकी देकर पिलर गाड़ने का कार्य कर रहे थे. शिकायत पर इसी बीच पुलिस आकर रोक लगाई दोनों पक्षों को कागजात लेकर थाना पर बुलावा लिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि अग्रसर कार्रवाई जारी है.