बेल्लार खेत में लगे फसल को दबंगों ने बर्बाद कर दिया। उक्त मामले को लेकर सूचक ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताते चलें कि बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 भखना वासा निवासी नेवी शर्मा के 67 वर्षीय पत्नी देवता देवी ने बताई की गुरुवार को ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिला की खेत में लगे गेहूं का फसल पीला हो गया है। उक्त बात को लेकर सूचक ने अपने गांव के दर्जनों व्यक्ति को खेत पर ले गए तो फसल को देखकर ग्रामीणों ने कहा की गेहूं का फसल बर्बाद हो चुका है। कारण यह है कि खेत में लगे गेहूं के फसल में पीरनगरा गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरुण यादव, एवं लूचो शर्मा के द्वारा मेरे फसल को बर्बाद किया गया है। इससे पहले एक व्यक्ति के द्वारा धमकी भी दिया गया था। जबकि जमीनी विवाद बताया जा रहा है। उक्त घटना दबंगों के द्वारा 7 फरवरी को की गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष आवेदन के आलोक में बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन मिला है। अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।