राष्ट्रीय| लोकप्रिय भारतीय मिठाई, रेस्तरां और स्नैक्स कंपनी हल्दीराम के एक रेस्तरां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पिछले कुछ घंटों से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में एक महिला टीवी रिपोर्टर को रेस्तरां के कर्मचारियों के साथ स्नैक्स के पैकेट पर बहस करते देखा जा सकता है और रिपोर्टर पैकेट पर छपी “URDU” भाषा के पीछे का कारण लगातार पूछ रही है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने हिंदू त्योहार के दौरान भी स्नैक्स को लेकर कंपनी द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाई है।(बहुचर्चित ब्रांड हल्दीराम विवादों)
Read Also: वैदिक काल में घूंघट प्रथा नहीं थाः पं. प्रशांत जी महाराज
बता दें कि सुदर्शन न्यूज (Sudarshan News) टीवी की एक रिपोर्टर (Reporter) और हल्दीराम रेस्तरां (Haldiram Restaurant) के एक कर्मचारी के बीच हल्दीराम के पैकेट पर उर्दू भाषा के इस्तेमाल को लेकर बहस हो गयी। वायरल वीडियो में रिपोर्टर कर्मचारियों से पूछते हुए दिख रही है कि पैकेट पर उर्दू भाषा क्यों छपी है? जबकि इस प्रोडक्ट का उपयोग हिंदू धर्म के लोग नवरात्रि उत्सव के दौरान करते हैं। आपको बता दें कि चैत्र नवरात्र के दौरान हल्दीराम का फलाहारी मिश्रण रेस्तरां में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है, उसी पर यह ताजा विवाद शुरू हुआ है। (बहुचर्चित ब्रांड हल्दीराम विवादों)
सुदर्शन न्यूज के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला जिसमें कंपनी से सवाल किया गया कि पैकेट के एक तरफ उर्दू भाषा का इस्तेमाल करके वह हिंदुओं से क्या छिपा रही है।
“उर्दू भाषा में उपवास के पैकेट पर जानकारी क्यों छपी है? क्या कंपनी ने इसे बनाने में पशु तेल का इस्तेमाल किया था जिसे हिंदुओं को नवरात्रि में नहीं खाना चाहिए? या यह गोमांस है? उपवास करने वाले हिंदू इस भाषा को नहीं समझ सकते और जो लोग इस भाषा को समझ सकते हैं वे उपवास नहीं करते, तो इस पर उर्दू क्यों? उसने कहा।
सुरेश ने पैकेट के ‘हरे’ रंग पर भी नाराजगी जताई।