सहार- सहार थाना पुलिस द्वारा विभिन्न कांडों में हजारों लीटर जप्त देशी विदेशी शराब और स्प्रिट को विनिष्ट किया गया है। मंगलवार को उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आलोक कुमार सहगल की उपस्थिति में हजारों लीटर पकड़े गए प्रतिबंधित शराब को प्रखंड मुख्यालय परिसर में विनिस्ट किया गया। सहार थाना अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के अनुसार सहार थाना में दर्ज 64 मामलों में 1594 लीटर अंग्रेजी, 661 लीटर महुआ शराब तथा करीब 80 गैलन में भरे 3159 लीटर स्प्रिट को विनिष्ट किया गया।
ज्ञात हो कि सहार थाना में जप्त इस हजारों लीटर देसी विदेशी शराब को कानूनी प्रक्रिया के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेसीबी से नष्ट किया गया और गड्ढा खोदकर उसमें जमीनदोज कर दिया गया। इस कानूनी प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। बाहर हाल प्रखंड परिसर में उत्पाद विभाग व सहार थाने की पुलिस के द्वारा इतने बड़े पैमाने पर शराब के विनिस्टी करण के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इधर पुलिस शराब माफियाओं व शराब कारोबारियों के खिलाफ आए दिन छापेमारी कर उन्हे गिरफ्तार कर रही है। विनिस्टी करण के दौरान अंचलाधिकारी प्रकाश कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी दया शंकर झा,सअनी संजय कुमार,रविंदर कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।(जप्त देशी विदेशी शराब)