KAIMUR NEWS : रामगढ़ नगर पंचायत देवहलिया रोड स्थित वार्ड सात हनुमान मंदिर से लेकर कन्या मध्य विद्यालय होते हुए बक्सर मोहनियां मेन पथ को जोड़ने वाली लिंक पथ का हाल खस्ता है।हालांकि उक्क्त जगह के कार्नर पर लगभग सौ से दो सौ मीटर की दूरी में सड़क खराब होने की वजह से गंदे पानी का बहाव हो रहा है।आलम यह है कि उक्त जगह से गुजरते समय आम राहगीरों को काफी ही परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।इस दौरान लोग भौंचक खा उबरे गड्ढे में गिरकर घायल हो जा रहे है।मंगलवार को उक्क्त रास्ते से गुजरते समय महिला फिसलन खा गिर पड़ी।जिससे उनको अंदरूनी तौर पर गंभीर चोटे आयी।घायल महिला एक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बतायी जाती है।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पथ से होते हुए आदर्श गर्ल्स स्कूल की छात्राएं एवं कन्या विद्यालय के छात्र छात्राओं से लेकर आमजन प्रतिदिन आया जाया करते है।मगर लिंक पथ वाली सड़क का हाल दयनीय होने की वजह से जल जमाव एवं कीचड़ में गिरने का भय अक्सर बना हुआ रहता है।कई महीनों से लोग जर्जर सड़क का दंश झेल रहे है।लोगों ने लिंक पथ में जर्जरता को देखते हुए यथाशीघ्र परेशानियों को दूर करने की गुहार अधिकारियों से लगायी है।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की