पटना डेस्क: एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पिक्चर हॉल से ही दुल्हन फरार हो गई। पति अपनी नई नवेली दुल्हन को शादी के बाद मूवी दिखाना लाया था, लेकिन मूवी के इंटरवल के बीच में दुल्हन फरार हो गई. जिसके बाद पति ने उसकी खूब तलाश की और बाद में आदर्श नगर पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. वही दूसरी ओर दुल्हन ने भी शाहपुरा थाना पहुंचकर शादी से खुश ना होने की बात बताइए।
बिहार : अब नहीं चलेगी स्कूलों में टीचर्स और छात्रों की मनमानी ! जानिए शिक्षा विभाग का नया गाइडलाइंस
दरअसल 25 जून को रींगस निवासी 33 वर्षीय युवक की शाहपुरा निवासी लड़की से शादी हुई थी. शादी के 7 दिन बाद वह पत्नी को जयपुर घुमाने निकला था. जहां जयपुर के पिंक स्क्वायर मॉल में दोपहर 12:00 से 3:00 के शो में गए. इस दौरान 1:30 बजे इंटरवल में जब पति पानी और कुछ खाने पीने की चीज लेने बाहर गया तो पीछे से पत्नी पिक्चर हॉल छोड़कर निकल गई.
वहीं, कुछ देर बाद जब पति पिक्चर के अंदर वापस लौटा तो उसने देखा की पत्नी सीट से गायब है. उसने पत्नी को खुद ढूंढने की कोशिश की. मॉल के अंदर बाहर लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला एक महिला बाहर खड़े टेंपो में बैठकर बस स्टैंड गई है. जिसके बाद पति ने आदर्श नगर थाना पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
वही, आदर्श नगर थाने ने पीड़ित पति की शिकायत पर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. पुलिस ने पत्नी की तलाशी अभियान शुरू किया. इसी बीच शाहपुरा थाना पुलिस से दुल्हन के बारे में जानकारी मिली. खुद दुल्हन ने शाहपुरा थाना पहुंचकर जानकारी दी कि वह बीच में ही पिक्चर हॉल से पति को छोड़कर चली आई. प्रकरण में पूछने पर दुल्हन ने बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं है।