पटना डेस्क: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मोना नाम की लड़की ने कई लोगों को हनी ट्रैप मामले में फंसाया है।मोना के परिवार में उसके दो भाई काका और हरप्रीत है. हरप्रीत को पुलिस ने लूटकांड में गिरफ्तार किया है. मोना और उसके पति जसविंदर सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. पुलिस ने मोना और उसके पति जस्सा की फोटो भी वांटेड करार देकर सार्वजनिक स्थलों तक लगवा दी है.
वहीं, गांव के निवासी मनविंदर ने बताया कि मोना के घर के बिल्कुल साथ वाला मकान उनका है। मोना बचपन से अपने नाना-नानी के पास रही है। डेहलों में वह आती जाती रहती थी। कुछ वर्षों से वह डेहलों में रहने लगी. बड़ा भाई काका अक्सर मोना की हरकतों को लेकर उसका विरोध करता रहा है. वह दिहाड़ी करने वाला इंसान है. कई-कई दिन वह घर से बाहर ही रहती थी. गांव के लोगों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि मोना इतने बड़े लूटकांड की मास्टर माइंड है।
बता दें, मनविंदर बताते हैं कि मोना 1 हफ्ता घर रहती थी तो 2 से 3 महीने बाहर ही रहती थी। वो क्या काम करती थी माता-पिता को कुछ पता नहीं चलता था। माता-पिता की ढील का नतीजा है कि वो इतनी बड़ी लुटेरी बन गई. अक्सर जब भी गांव में आती तो किसी गांववाले को बुलाती तक नहीं थी. मोना की शादी फरवरी महीने में हुई. जिसके बाद वह डेहलों चक्कर लगाती रहती थी. मनविंदर ने बताया कि मोना का छोटे भाई हरप्रीत जो कि इस समय पुलिस गिरफ्त में है वह मोना के पास ही बरनाला में रह रहा था. वह यहां कम ही आता था. लोग बताते हैं कि मोना का भाई हरप्रीत भी मोना की तरह ही महंगे मोबाइलों का शौकीन हैं।
OMG: मुस्लिम शख्स ने पहचान छिपाकर कर ली हिंदू लड़की से शादी, फिर…
हालांकि, गांव के कुछ लोगों ने ऑ कैमरा बताया कि मोना पहले ही दो शादियां कर चुकी है. ये उसकी तीसरी शादी है. कुछ लोग तो इस शादी को चौथी शादी भी बता रहे हैं. लोग बताते हैं कि मोना जल्द अमीर बनने के चक्कर में इस तरह के कदम उठाती आई है. लोगों की मानें तो पुलिस यदि मोना का पिछले 2 से 3 साल का मोबाइल डाटा रिकॉर्ड खंगाले तो बहुत से ऐसे युवाओं का खुलासा हो सकता है जो मोना के हनीट्रैप का शिकार हुए होंगे।