मुखिया हत्याकांड के सूत्रधार से वसूली जाए उपचुनाव के खर्च की राशि

Share on facebook
Share on twitter
Share on telegram
Share on whatsapp

February 8, 2023

साहेबपुरकमाल/चेरियाबरियारपुर/भगवानपुर/वीरपुर/मंसूरचक:-जिला मुखिया संघ के आह्वान पर साहेबपुरकमाल प्रखंड मुख्यालय परिसर में परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की हत्या से आक्रोशित प्रखंड मुखिया संघ के द्वारा एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव ने कहा कि हम सरकार से मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पचास लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करते हैं। साथ ही सरकार सभी जनप्रतिनिधियों को पच्चीस लाख का बीमा करना भी सुनिश्चित करे। संघ के सचिव अमित कुमार ने कहा कि सरकार को जनप्रतिनिधियों के जान माल की सुरक्षा के लिए गंभीर रुख अपनाने की जरूरत है। सरकार इच्छुक जनप्रतिनिधियों को सब्सिडी के आधार पर प्राणरक्षा हेतु हथियार का लाइसेंस दे ताकि सभी जनप्रतिनिधि भयमुक्त माहौल में कार्य कर सकें।

धरना को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि हत्यारों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाया जाए और उक्त पंचायत के उपचुनाव में होने वाले खर्च को हत्याकांड में संलिप्त साजिशकर्ता से वसूला जाए। उन्होंने मुखिया के बच्चों को सरकार से उच्च शिक्षा का खर्च वहन करने की भी मांग की। धरना में शामिल सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

संघ के डेलिगेशन ने बीडीओ को सौंपा मांगपत्र

धरना के उपरांत प्रखंड मुखिया संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को मांगपत्र सौंपा। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभुशरण कर्मशील, प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार, जनार्दन पटेल, दुलारचंद यादव, मुखिया सुबोध कुमार सिंह, संजय यादव, मो.नासिरुद्दीन, मनीष कुमार, पप्पू कुमार, केदार महतो, मणिकांत मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे। चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार मुखिया वीरेंद्र शर्मा की हत्या के विरोध मे बुधवार को प्रखंड कार्यालय पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता मे प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया ने धरना दिया। धरना सभा के माध्यम से मुखियों ने विरोध जताते हुए सभी मुखिया की सुरक्षा की मांग करते दिखे। धरना के बाद सभी लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपा। मौके पर मंझौल पंचायत 02 के मुखिया विकेश कुमार, चेरियाबरियारपुर मुखिया रविनेश कुमार राही , कुम्भी मुखिया अशोक कुमार महतो सहित मुखिया निरंजन कुमार निराला, सुरेन्द्र राम, आलोक ललन भारती, मुखिया प्रतिनिधि विपिन कुमार, सुरेश सहनी व अन्य उपस्थित थे। भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार विगत 2 फरवरी को सदर प्रखंड क्षेत्र के परना पंचायत के लोकप्रिय मुखिया विरेन्द्र शर्मा की हुई दिन दहाड़े हत्या के विरोध में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया। धरना के उपरांत अपनी मांगों से संबंधित आवेदन अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। मौके पर नरहरिपुर पंचायत के मुखिया सुनिल कुमार राय,संजात पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सुमन, मुखिया संघ के प्रखंड सचिव रजनीश कुमार सिंह, पंसस आनंदकांत चौरसिया, शंकर शर्मा, राजीव कुमार, कांग्रेस नेता इन्द्रदेव राय, दिलीप राय, मिथलेश साह, मोहन तांती, शोभा देवी, रामबदन पासवान, उमेश दास सहित अन्य मुखिया, सरपंच, पंसस व वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार बेगूसराय सदर प्रखंड के परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की हुई निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को जिला मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखंड मुखिया संघ वीरपुर इकाई ने प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया ।धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने किया। संचालन वीरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश सिंह ने किया।धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाय उतना कम ही होगा। धरना को मुखिया दीपक कुमार, अशोक पासवान ,आशा देवी, पूर्व मुखिया सुखराम महतों,सरपंच विश्वनाथ पंडित, उपप्रमुख सुबोध पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष चुन्नु कुमार चंदन,सामाजिक कार्यकर्ता बबलू चंद्रवंशी समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। मौके पर मुखिया मोहम्मद असजद , राजीव कुमार,पंसस मुकुल प्रकाश ,कलावती देवी ,रीता देवी,बबलू सहनी, सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह , मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, सरपंच राजाराम पासवान ,वार्ड सदस्य अजीत कुमार,वार्ड प्रतिनिधि दीपक कुमार,रामाधार पासवान आदि मौजूद थे। मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की अपराधियों के द्वारा निर्मम हत्या को लेकर बुधवार को मंसूरचक मुखिया संघ इजहार अंसारी के अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में धरना का आयोजन किया गया। उक्त धरना प्रदर्शन सभा में बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता ने भी भाग लिया। विधायक ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए की मुआवजा देने की मांग सरकार से की है। मौके पर मंसूरचक मुखिया संघ के अध्यक्ष इजहार अंसारी, मौके पर गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी, बहरामपुर पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार सिंह, मंसूरचक मुखिया यासमीन खातून,मुखिया प्रतिनिधि अरमान कुरैशी, साठा मुखिया नासरीन खातून, गणपतौल मुखिया हीरा कुमारी, प्रखंड प्रमुख जलस देवी, आमना खातून, मोहम्मद शमशेर आलम, रौशन लाल, जदयू नेता गंगा चौधरी, मनोज गुप्ता, समसा एक पंचायत के पूर्व मुखिया प्रमोद महतो, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीनुद्दीन अंसारी,उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

देश-विदेश

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी

बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की

और पढें »

अप्रैल में बिहार को 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन मिलेगी, जो इस रूट पर चलेगी।

बिहार को अप्रैल 2025 में 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। संभावना है कि 14 अप्रैल से सहरसा और नई दिल्ली के बीच

और पढें »

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव: पटना से दिल्ली जा रही ट्रेन पर हमला, यात्रियों में हड़कंप

पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है। यह घटना बिहार के बक्सर जिले के पास हुई, जब अज्ञात असामाजिक

और पढें »

बिहार: मोतिहारी में बेटे ने माता-पिता की हत्या की,सौतेली मां से थी नाराजगी |

बिहार के मोतिहारी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता और सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से

और पढें »

रांची: आयुष्मान योजना में 1 करोड़ रुपये की हेराफेरी, अस्पताल के सीनियर अफसर पर केस दर्ज

रांची स्थित ऑर्किड मेडिकल सेंटर के सीनियर एग्जीक्यूटिव टीपीए, कामख्या दुबे, पर आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.10 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप लगा है। इस मामले में अस्पताल

और पढें »

खेल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

राजगीर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सरकार ने दी मंजूरी

पटना: बिहार सरकार ने खेल विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। राजगीर (नालंदा) में प्रस्तावित राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंतरिक असैनिक और विद्युतिकरण कार्य

और पढें »

CSK vs RCB लाइव: क्या 17 साल बाद चेन्नई में जीतेगी बेंगलुरु?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज, 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे चेपॉक स्टेडियम

और पढें »

श्रेयस अय्यर ने IPL में निस्वार्थ 97* रन की पारी से की शानदार शुरुआत, ROKO की राह पर अग्रसर… क्या टीम इंडिया को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में नया सुपरस्टार मिल गया है?

श्रेयस अय्यर ने IPL में अपनी निस्वार्थ 97* रनों की पारी के साथ शानदार आगाज किया और यह दिखा दिया कि वह बड़े मंच पर दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन

और पढें »

युवा क्रिकेटर  के पिता ने बताया वर्ल्ड कप के बाद की प्लानिंग, औरंगाबाद आएंगे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज  ईशान किशन

औरंगाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के बहुचर्चित युवा क्रिकेटर ईशान किशन 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण को खेलने के बाद बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर

और पढें »

इस खिलाड़ी ने इंडियन क्रिकेट टीम से खेलने के लिए छोड़ी 10 करोड़ की नौकरी, अब जय शाह नहीं दे रहे मौका

Cricket News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे अमीर और ताकतवर बोर्ड है। जिसके चलते टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को खूब पैसा भी मिलता है। टीम इंडिया

और पढें »

वीडियो

वीडियो