दरभंगा:- कार्यालय बहेड़ी प्रखंड की पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेममाया देवी की पधारी स्थित निवास स्थान पर सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का 75 वाँ बलिदान दिवस मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई। उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि सत्य व अहिंसा के बल पर गाँधी जी ने बर्बर व दुर्दांत ब्रिटिश हुकुमत को सात समुद्र पार भगाकर भारत को आजादी दिलाने में सफलता प्राप्त की। भारत का स्वाधीनता आंदोलन दुनिया के आश्चर्यजनक घटनाओं में बेमिसाल है। गाँधी जी की विचाराधाराओं व सिद्धांतो के अनुशरण करने से विश्व में विश्व बंधुत्व कायम हो सकता है। इनके विचार आज भी प्रासंगिक है। श्री चौधरी ने कहा कि गाँधी जी के औद्योगिक व तकनीकि विकास से अनावश्यक बेरोजगारी से बचा जा सकता है। उनकी नजर में ग्रामीण व कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देकर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण संभव है। गाँधी जी को सम्मान देने के लिए मानवाधिकार व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता अपेक्षित है। इस अवसर पर उप मुखिया सुधीर कुमार पासवान,अधिवक्ता प्रकाश झा,प्रवीण कुमार झा,सुरेंद्र यादव,राजकिशोर चौधरी,विक्रांत कुमार चौधरी,देवचन्द्र पासवान,पंकज कुमार चौधरी,शिवचन्द्र सहनी,रामानंद चौधरी,दिनेश यादव,मो॰ इस्लाम,शिवम कुमार चौधरी,विजय कुमार चौधरी,मो॰ नसीम,सुन्दरम कुमार चौधरी सहित कई अन्य लोगों ने भी गाँधी जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।