पटना डेस्क: बिहार में महागठबंधन सरकार लगातार मुश्किलों में फंसती जा रही है। एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार के एक विधायक ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि सरकारी अधिकारी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते है।
बिहार: नीतीश कैबिनेट मीटिंग में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, शिक्षक बहाली को लेकर आया बड़ा अपडेट
दरअसल, बिहार के डिहरी के राजद विधायक फते बहादुर सिंह ने अपने ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खासकर रोहतास जिला में तमाम अवैध कारोबार के लिए रोहतास के डीएम तथा एसपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के द्वारा रोहतास जिला के DM तथा SP के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं तथा लिखा है कि रोहतास जिला के DM-SP के संरक्षक में धड़ल्ले से चल रहे सभी अवैध कारोबार. उन्होंने अपने टि्वटर पोस्ट में लिखा है कि रोहतास जिले के भ्रष्टाचार का जड़ और SP हैं।
प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी से महागठबंधन में मची खलबली, सीएम नीतीश की प्लानिंग का किया खुलासा!
बता दें, रोहतास जिला सोन नदी के किनारे मिलने वाले बालू के अवैध कारोबार के लिए कुख्यात रहा है. पहले सही आर्थिक अपराध इकाई की रोहतास के अधिकारियों के कार्यशैली को लेकर जांच चल रही है। इसके साथ ही पूर्व के कई तात्कालिक SDM तथा SDPO पर गाज गिर चुका है. वही आज भी कई अधिकारी रडार पर हैं. ऐसे में फिर एक बार सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा डीएम तथा एसपी पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
बिहार में इन युवाओं को मिलेगा 12 हजार रुपये सालाना बेरोजगारी भत्ता, जानें कैसे करें अप्लाई
वहीं, ट्विटर अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया जिसके बाद कई लोग इसपर खुलकर बात नहीं कर रहे। RJD विधायक का अपने ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ किए गए ट्वीट कल से ही चर्चा का विषय बना हुआ है।