बिहार के महागठबंधन सरकार में फिलहाल कुछ भी ठीक से नहीं चल रहा है। तमाम दल के नेता एक-दूसरे पर हमला बोलने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। जिस तरह से पिछले दिनों उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के सीएम बनने को लेकर सवाल खड़ा किया था। ठीक उसी तरह मांझी ने भी अपने बेटे को सीएम बनाने की मांग की थी, जिसके बाद अब तेजस्वी यादव ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बात वो तय नहीं कर सकते हैं कि बिहार का सीएम कौन होगा। यह बात तय करने का अधिकार सिर्फ बिहार की जनता को है।मालूम हो कि इससे पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अरवल में कहा था कि आजादी मिली है 75 वर्ष हो चुके हैं इसके बावजूद आज तक दलित और पिछड़े समाज से कोई भी मुख्यमंत्री नहीं हुआ है।
बता दें, जीतन राम मांझी ने अपने बेटे की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके बेटे संतोष सुमन काफी पढ़े लिखे हैं और वह अभी फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल भी हैं। संतोष सुमन में इतनी काबिलियत है कि वह दूसरे लोगों को अपनी बातें अच्छी तरह से समझा सकते है। इसलिए उन्हें सीएम बनना चाहिए। हालांकि, अभी तक सीएम नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले पर बयान नहीं दिया है। लेकिन यह बात सभी जानते हैं कि सीएम नीतीश कुमार और मांझी के बीच काफी अच्छी मित्रता है। ऐसे में तेजस्वी यादव बीच सीधे रुप से मांझी को कुछ नहीं कह सकते हैं।