पटना डेस्क: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में बीते दिनों जहरीली शराब के सेवन से तकरीबन 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को चार चार लाख मुआवजा देने का ऐलान किया गया। सरकार के इस फैसले का स्वागत सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष पक्ष ने किया।
हालांकि, बीजेपी लगातार दावा कर रही थी कि उनके दबाव के कारण बिहार सरकार को मुआवजा देने का ऐलान करना पड़ा है। क्योंकि इससे पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने कभी भी जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिया था। जब इस बारे में तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उनका कहना था कि बीजेपी सबसे बड़ी झूठी पार्टी है।
OMG: प्रेमी जोड़े ने तोड़ी दो धर्मों की दीवार, महजब भूलकर रचाई शादी, फिर..
मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता कुछ भी कहते रहते हैं। बीजेपी मतलब बड़का झूठा पार्टी होता है। बीजेपी हर बात झूठ ही बोलती है। बीजेपी झूठ बोलने का फैक्ट्री है मैनूफैक्चरर है हॉल सेलर है साथ में खुद झूठ बोलने का डिस्ट्रीब्यूटर भी है।
Miss Bihar 2023: ‘मिस बिहार’ तनुश्री के ग्लैमर के आगे दिशा-मौनी भी हैं फेल, देखिए हॉट तस्वीरें
दरअसल उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को राजद कार्यालय पहुंचे थे। जहां भीम संवाद पर उन्होंने लोगों से बातचीत की। जहरीली शराब से मौत पर मुआवजा मिलने के मामले पर बीजेपी का वह बयान कि हमारी मांग पर ही यह सब कुछ हुआ है। इसे लेकर तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मतलब बड़ा झूठा पार्टी होता है। यह झूठ का होलसेलर है, भारतीय जनता पार्टी झूठ का डिस्ट्रीब्यूटर और झूठ बोलने का मैन्युफैक्चर भी है। बीजेपी के लोगों को झूठ बोलने की आदत है।