पटना डेस्क: बिहार में लगाता विपक्षी एकता बैठक को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। साथ में यह भी कहा जा रहा कि इसी बैठक में इस बात का निर्णय होगा कि साल 2025 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए सीएम नीतीश कुमार उनके सामने खड़े हो सकते हैं। हालांकि, इन सभी अफवाहों पर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने रोक लगा दी है। तेजस्वी का कहना है कि ना उन्हें सीएम बनना है और ना नीतीश कुमार पीएम बनना चाहते हैं। उन दोनों का लक्ष्य मात्र बीजेपी को सत्ता से हटाने का है।
बिहार: तिरंगे में लिपटे शहीद आर्मी जवान का शव पहुंचा घर, परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल
एक रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी यादव ने कहा, ‘इन लोगों को देश से भगाना है। यह लोग देश को बर्बादी की तरफ लेकर जा रहे हैं। यह बातें हम नहीं बल्कि बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव कह रहे हैं। तेजस्वी यादव ने यह सभी बातें लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन समारोह में बैठे लोगों के बीच कहा है। तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता और खुद को सीएम बनाने की बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि – ना तो हमको CM बनना है और ना ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को PM बनना है। हम लोग बस विपक्ष को एकजुट कर आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। भाजपा के लोग देश को बर्बादी की तरफ लेकर जा रहे हैं यह लोग संविधान को खत्म कर रहे हैं।
दो बच्चों की मां को युवक से हुआ प्यार, प्रेमी संग भागकर मंदिर में की शादी
बता दें, तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग वैसे लोगों को इस देश से बाहर निकालने आए हैं जो लोग देश के इतिहास को बदलने की कोशिश में जुटे हुए हैं लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रहे हैं अब उन लोगों से हम लोगों को लड़ाई लड़ना है। इसी की तैयारी को लेकर पटना में 23 जून को बैठक होनी है। वहीं, तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर आप कितना भी पाप करके बीजेपी में चल जाओ तो आप राजा हरिश्चंद्र हो जाते हो। अगर आप उनके खिलाफ बोलते हो या आप उनके साथ नहीं जाते हैं तो क्या होता है वह आज सबको पता है। लेकिन हम लोग शुरू से ही इनके खिलाफ लड़े हैं हमारे पिता लालू जी भी इनके खिलाफ लड़े हैं। न उन्होंने घुटना ठेका है ना हम घुटना टेकेंगे।