पटना डेस्क: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भेजे गए निमंत्रण को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बिहार की जनता की सेवा और काम करने में अपना समय लगा रहे हैं, जहां हमारा समय उपयोगी होगा, हम वहां समय देंगे.
बिहार के इन जिलों को सीएम नीतीश देंगे बड़ी सौगात, एक साथ खत्म होंगी कई मुश्किलें!
वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को धूल चटाकर कांग्रेस को मौका दी है. इससे साफ पता चलता है कि अब बीजेपी (BJP) का पतन का दिन आ गया है. कर्नाटक में बीजेपी की ही हार नहीं हुई है बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ तमाम बीजेपी के सहयोगी दलों की भी हार हुई है.
शादी में दूल्हे ने मांगा मोटरसाइकिल तो ससुर ने सबके सामने चप्पलों से पीटा! देखिए वायरल वीडियो
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो पहले ही कह चुके थे कि कर्नाटक में बजरंगबली बीजेपी से नाराज हैं, वहां पर एकतरफा कांग्रेस की ही जीत हुई है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सरकारी एजेंसियों की भी हार हुई है जो केंद्र सरकार विपक्षी दलों को दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही थी. देश भर में यह संदेश भी गया है कि विपक्ष मजबूती के साथ एकमत होकर चुनाव में बीजेपी चुनाव बुरी तरह से हार सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव जिस तरह से विपक्षी दलों को गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं और कामयाबी भी मिलती जा रही है. सभी दल यदि अपना स्वार्थ त्याग कर एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी हार जाएगी.