पटना डेस्क: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कांग्रेस और जदयू के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई हैं। उनके कांग्रेस के साथ काफी अच्छे संबंध है। लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेजस्वी यादव ने कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा करने से साफ इनकार कर दिया है।
बिहार: शादी के घर में पसरा मातम, दुल्हन की मौत से मचा हड़कंप!
दरअसल, पूरा मामला पटना का है, जब बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया था। लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। दरअसल ये कन्हैया कुमार का कार्यक्रम था। उन्हें भी इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बुलाया गया था। कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) इस कार्यक्रम में शामिल हुए, मगर तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में आए ही नहीं।
इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी तेजस्वी यादव ने कन्हैया कुमार के समर्थन में प्रचार नहीं किया था। तेजस्वी यादव ने उस वक्त भी कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा करने से दूरी बनाए रखी। अब एक बार फिर से कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की ओर से एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किया गया। हालांकि, इसमें कन्हैया पहुंचे तो तेजस्वी शामिल नहीं हुए।
बिहार में शराबियों को मिली बड़ी छूट, नीतीश सरकार ने जारी किया नया नियम
कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति में मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को शामिल होना था। हालांकि, आरजेडी नेता इस कार्यक्रम में ही शामिल नहीं हुए। वहीं कन्हैया कुमार से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो वो इससे बचते नजर आए। कांग्रेस नेता से जब पूछा गया कि क्या आपके आने की वजह से तेजस्वी यादव कार्यक्रम में नहीं आए? इस सवाल को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार टालते नजर आए।