पटना डेस्क: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी छवि खराब खराब कराने का आरोप बीजेपी पर लगाया है। तेजस्वी यादव का कहना है कि बीजेपी द्वारा लगातार उनकी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। उनके पार्टी के नेताओं को सरेआम गाली दी जाती है।
दरअसल उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को राजद कार्यालय पहुंचे थे। जहां भीम संवाद पर उन्होंने लोगों से बातचीत की। जहरीली शराब से मौत पर मुआवजा मिलने के मामले पर बीजेपी का वह बयान कि हमारी मांग पर ही यह सब कुछ हुआ है। इसे लेकर तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मतलब बड़ा झूठा पार्टी होता है। यह झूठ का होलसेलर है, भारतीय जनता पार्टी झूठ का डिस्ट्रीब्यूटर और झूठ बोलने का मैन्युफैक्चर भी है। बीजेपी के लोगों को झूठ बोलने की आदत है।
मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता कुछ भी कहते रहते हैं। बीजेपी मतलब बड़का झूठा पार्टी होता है। बीजेपी हर बात झूठ ही बोलती है। बीजेपी झूठ बोलने का फैक्ट्री है मैनूफैक्चरर है हॉल सेलर है साथ में खुद झूठ बोलने का डिस्ट्रीब्यूटर भी है।उनके नेताओं की तरफ से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा मेरे खिलाफ बिना किसी आधार के सीबीआइ और ईडी का इस्तेमाल कर रही है। वह लोग मुझे उलझाये रखना चाहते हैं। मेरी छवि खराब करना चाहते हैं। लेकिन ऐसा होगा नहीं।