पटना डेस्क: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री कुछ समय पहले राजधानी पटना पहुंचे थे। जहां नौबतपुर में कुछ दिनों तक उनका कार्यक्रम चला था। उनके आने से पूर्व तेज प्रताप यादव से लेकर आरजेडी के कई नेताओं ने बड़ी बयानबाजी की थी। अब एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने खुले मंच से खुद को बहुत बड़ा बाबा बता दिया है और बगैर नाम लिए बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार इवेंट में तेज प्रताप यादव ने कहा कि देखिए इतने बाबा आए लेकिन हम बहुत बड़े बाबा हैं। हम बाबा हैं कि जमीन से लेकर पाताल तक नाप देंगे। बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयानबाजी की हो। धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे को लेकर दिए गए उनके बयान काफी चर्चा में रहें थे।
हालांकि इससे पहले उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने पर आगाह करते हुए कहा था कि बागेश्वर बाबा शायद भूल गए हैं कि बिहार में किसकी सरकार है। अगर बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।