छपरा: थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के एक 17 वर्षीय युवती ने गले में फंदा लगाकर रविवार के रात्रि में आत्महत्या कर ली. इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई. इस मामले में किशोरी के पिता चंद्रमा राम के बयान पर बड़हरा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पड़रिया गांव के चंद्रमा राम की 17 वर्षीय पुत्री सुनैनी कुमारी को शादी का झांसा देकर छपरा जिला के दिघवारा थाना अंतर्गत दिघवारा गांव के हरेंद्र राम के पुत्र रंजीत राम दो बच्चों के पिता ने युवती से अपने खाता पर चालीस हजार रूपया मांगा ली.(प्रेम जाल की शिकार)
इस दौरान युवती शादी करने का दबाव बनाया. इसके बाद युवक ने शादी करने से मना कर दी. इस दौरान युवती ने रुपए वापस करने का दबाव बनाया. इस दौरान युवक रुपए लौटाने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने रविवार की रात्रि में अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में युवती के पिता ने बड़हरा थाना में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें रंजीत राम को अभियुक्त बनाया गया है. थाना प्रभारी जयंत प्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.(प्रेम जाल की शिकार)