सासाराम| गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के रूरल मैनेजमेंट के शिक्षकों तथा छात्रों ने एनएसएस-जीएनएसयू के साथ मिल कर उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए 5 गांव में से एक औरंगाबाद जिले के नरारी खुर्द में सर्वेक्षण का कार्य किया। इस दौरान गांव में सरकारी योजनाएं जैसे पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना, उज्ज्वला योजना इत्यादि के बारे में लोगों को जानकारी दी गई तथा इन योजाओ का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इसी दौरान शिक्षकों ने लोगों के बीच स्वास्थ एवं स्वच्छता से जुड़ी बातें बताई।(रोहतास: एनएसएस जीएनएसयू के)
रोहतास: ज़िले के आठ विद्यालय को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा, “राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार” से सम्मानित
इस कार्य की सराहना करते हुए, छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के ट्रस्टी एवम् सचिव श्री गोविन्द नारायण सिंह और शैक्षिक निदेशक सुदीप सिंह ने टी-शर्ट का वितरण किया। प्रोत्साहित छात्रों ने क्षेत्र कार्य को सफल बनाने मे शिक्षकों के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिये। शौर्य प्रकाश एवम् खेयाली रॉय ने सर्वेक्षण की अगुवाई की।(रोहतास: एनएसएस जीएनएसयू के)