पटना डेस्क : तनिष्क द्वारा राष्ट्रीय स्तर के ब्राइडल शो द तनिष्क रिवाह ब्राइडस ऑफ बिहार सीजन – 3 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन राजधानी के होटल मौर्या में किया गया। इस शो में पटना की रहने वाली सोनिया सिंह को बिहार से शीर्ष – 5 तनिष्क के चेहरों में चुना गया। इनके साथ ही बिहार से सेजल, आकांक्षा, पंखुरी और नारायणी को भी तनिष्क रिवाह का चेहरा बनने का मौका मिला।
Sahara India Pariwar: सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी, जल्द लोगों को पैसा मिलेगा वापस!
वहीं, रैंप वॉक,एक्सक्लूसिव ब्राइडल फोटो-शूट, सवाल-जवाब के दौर के बाद बिहार के इन पांच चेहरों को तनिष्क रिवाह ब्राइड्स के रूप में चुना गया। इस मौके पर तनिष्क ने घोषणा की है कि ये शीर्ष पांच चेहरे तनिष्क का चेहरा होंगे और उन्हें तनिष्क के विज्ञापनों, पोस्टरों, होर्डिंग्स, सोशल मीडिया में फीचर होने का मौका मिलेगा और ब्रांड से कई अवसर मिलेंगे।
Bihar Weather: बिहार में मौसम को लेकर अलर्ट जारी, कड़केगी बिजली, बरसेंगे मेघ और गिरेंगे ओले
हालांकि, विदित हो कि तनिष्क ने 23 फरवरी से 14 फरवरी के बीच बिहार में अपने सभी स्टोर्स में रिवाह ब्राइड्स की इन स्टोर गतिविधि का पहला चरण आयोजित किया जिसमें 20 से 40 वर्ष की आयु के बीच होने वाली दुल्हनों और पहले से ही विवाहित महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। ग्रैंड फिनाले के लिए ज्यूरी ने पूरे शहर से 78 ब्राइडल लड़कियों को चुना जिसके बाद चयनित प्रतिभागियों ने रैंप पर वॉक किया और इसके बाद प्रश्नोत्तर राउंड हुआ। 78 ब्राइडल गर्ल्स में से सिर्फ 20 को ही फाइनल फाउंड के लिए चुना गया, जिसमें 5 चेहरे को तनिष्क रिवाह ब्राइडस ऑफ बिहार बनने का मौका मिला।