सासाराम। रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में प्रतिदिन संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी जा रहा है। जिला स्वास्थ समिति से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर 11 नए मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ समिति के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर रोहतास जिले में कुल 3156 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 11 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया। सभी संक्रमितों को फिलहाल होम आइसोलेशन के तरह ही रखा गया है। विदित हो कि पिछले पांच दिनों के भीतर जिले में कुल 15 750 लोगों का कोरोना जॉच की गई और इस दौरान 31 लोगों में संक्रमण पाया गया। वही इन पांच दिनों में 31 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि संक्रमण प्रसार दर से रिकवरी दर काफी बेहतर है और इस संक्रमण से संक्रमित लोगों में ज्यादा परेशानी देखने को नहीं मिल रही है, बावजूद इसके जिला स्वास्थ समिति पूरी सावधानी बरत रही है।मीडिया दर्शन/सासाराम(कार्यालय)। रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में प्रतिदिन संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी जा रहा है। जिला स्वास्थ समिति से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर 11 नए मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ समिति के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर रोहतास जिले में कुल 3156 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 11 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया। सभी संक्रमितों को फिलहाल होम आइसोलेशन के तरह ही रखा गया है। विदित हो कि पिछले पांच दिनों के भीतर जिले में कुल 15 750 लोगों का कोरोना जॉच की गई और इस दौरान 31 लोगों में संक्रमण पाया गया। वही इन पांच दिनों में 31 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि संक्रमण प्रसार दर से रिकवरी दर काफी बेहतर है और इस संक्रमण से संक्रमित लोगों में ज्यादा परेशानी देखने को नहीं मिल रही है, बावजूद इसके जिला स्वास्थ समिति पूरी सावधानी बरत रही है।(त्यौहारों में रखें कोरोना त्यौहारों में रखें कोरोना)
पर्व को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह
बढ़ते संक्रमण मामलों के बीच मुहर्रम एवं रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए जिला स्वास्थ समिति लोगों से लगातार सावधानी बरतने की भी अपील कर रही है। विभागीय जानकारी के अनुसार पर्व को लेकर कोई विशेष गाइडलाइन नहीं जारी किए गए हैं फिर भी लोगों को सलाह दी जा रही है कि खुद से सावधानी बरतें। अधिक से अधिक मास्क का इस्तेमाल करें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। साथ ही साथ सर्दी, बुखार, खांसी, बदन, दर्द के लक्षण दिखाई होने पर तुरंत कोरोना जांच के लिए भी अपील की जा रही है।
संक्रमण को देखते हुए सावधानी जरूरी: सीएस
रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर केदार नाथ तिवारी ने बताया कि जिले में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं लेकिन उनमें कोई ज्यादा समस्या देखने को नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि जितने भी संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उनको अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है, फिर भी वैसे मरीजों पर स्वास्थ विभाग पूरी नजर बनाए हुए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि पहले ऑक्सीजन लेवल की समस्या देखने को मिलती थी वहीं इस बार अभी वैसा कुछ लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है फिर भी एहतियात के लिए सावधानी लगातार बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ समिति के सभी विभागों को पूरी तरह से अलर्ट रखा गया है। साथ ही साथ आपातकालीन स्थिति के लिए भी सभी विभागों को रेडी मूड में रखा गया है। उन्होंने बताया कि सासाराम, डिहरी एवं बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड पूरी तरह से तैयार रखा गया है।